गंगाजल के ये टोटके परेशानियां दूर कर देंगे | Desi Totke - देसी टोटके
भारत में गंगाजल को बहुत ही पवित्र माना जाता है और पूजा समेत कई धार्मिक कार्यों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। किसी वस्तु या इंसान की शुद्दि करने के लिए भी इस जल को काम में लिया जाता है। माँ गंगा भगवान् शिव की जटाओं में से निकली थी इसलिए इन्हें देवी के रूप में भी पूजा जाता है। मान्यता है की गंगा के पानी में स्नान करने से कई पापों से मुक्ति मिल जाती है। यहाँ तक की वैज्ञानिकों ने भी माना है की गंगा के पानी में कई प्रकार के औषधिय गुण पाए जाते हैं जिसमें नहाने से कई प्रकार के रोग खत्म हो जाते हैं। गंगा के जल को वास्तु से भी जोड़ा गया है। जानिए गंगा का जल कितनी परेशानियों से मुक्ति दिला सकता है